Saturday, 15 July 2017

तीन आतंकी ढेर, 40 फीट की गुफा में जी रहे थे ऐश की जिंदगी

उत्तर प्रदेश16 July 2017 10:36 कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे. मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी था जबकि बाकी दो कश्मीर के रहने वाले थे. अमरनाथ यात्रा पर फिर हमले की फिराक में थे पाकिस्तान आतंकी का नाम हसन भाई और बाकी दो का नाम मुख्तयार बमद और परवेज अहमद है. ये तीनों एक बार फिर अमरनाथ यात्रा पर हमला करने की फिराक में थे. कुछ दिन पहले ही कुछ दिन पहले ही त्राल में लश्कर कमांडर अबू दुजाना और जाकिर मूसा की सीक्रेट मीटिंग हुई थी. माना जा रहा है कि ये तीनों भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे. त्राल में हिजबुल के पांव उखड़ने के बाद जैश यहां अपनी पैठ जमाना चाह रहा ह
40 फीट गुफा में जी रहे थे ऐश की जिंदगी पिछले एक महीने से ये तीनों आतंकी त्राल के जंगलों में एक पहाड़ी के ऊपर 30-40 फीट बड़ी गुफा में रह रहे थे. एनकाउंटर के बाद इस गुफा ती तलाशी ली गई तो सबसे होश उड़ गए. इस गुफा में आतंकियों के रहने पीने और खाने का शानदार इंतजाम था. इस गुफा में एक महीने का राशन रखा मिला. साथ ही गुफा के अंदर बाकयदा पूरा घर बना हुआ था. कमरे बने थे, सोफा भी था. इसके सथा ही सोने के लिए योगा-मैट और प्राईवेसी के लिए पर्दे टंगे हुए थे

Saturday, 21 May 2016

At Police Training Program Raebareli

यह फोटो उस समय का है जब उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग मे एक कार्यक्रम देखने के लिए हम सब शामिल हुए थे।
आकर्षक कार्यक्रम था बहुत मजा आया था।      

Friday, 20 May 2016

Birla Temple

अमेठी मे स्थित बिरला मन्दिर के दर्शन करने के बाद कुछ देर दोस्तों के साथ बैठ कर आराम करते हुए।
वास्तव मे वह पल बड़ा ही बेहतर पल था बिल्कुल शान्त माहौल खुला वातावरण और भी बहुत कुछ अच्छी बिशेषतायें थीं वहां की।

Best Friend

My best friend and brother Indrajeet Yadav at Police Training Raebareli.

Memories

Dear friend Jay Yadav,with memories of the village.

Selfie

Great selfie teken at home.

Navratri 2015

This photo teken at navratri 2015.